Ollie Robinson bagged four wickets on the last to complete his five-wicket haul and along with other bowlers, led England to an innings and 76 runs win and level the five-match series 1-1. England beat India by an innings and 76 runs to level the series 1-1. It all began with Ollie Robinson dismissing Cheteshwar Pujara on 91 as he, along with Kohli, failed to add a single run to their 99-run partnership.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने पारी और 76 रनों से हरा दिया। खेल के चौथे दिन टीम इंडिया दूसरी पारी में 278 रनों पर आल आउट हो गई। इस मैच में भारतीय टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और पहली पारी में 78 रन पर ही सिमट गई थी, इसके बाद इंग्लैंड ने 432 रन बना दिए थे, टीम इंडिया की दूसरी पारी में संघर्ष दिखा लेकिन खेल के चौथे दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ऑली रॉबिंसन ने कहर बरपा दिया और पांच विकेट लेकर टीम इंडिया की पारी में समेट दिया।
#IndvsEng #3rdTest #EnglandbeatIndia